Request
Slip For Exchange Rs.500/- And Rs.1000/- Notes download | 500 रु नोट एक्सचेंज फॉर्म
500 रु 1000 रु नोट एक्सचेंज फॉर्म [डाउनलोड ] करे
बैंक जाकर 1000 और 500 रुपए के नोट बदलने जाने से होने वाली परेशानियों को देख कर ये रिक्वेस्ट हमसे करीब 25-30 मित्रो ने की थी की आप इस फॉर्म को भरने की जानकारी और 500 रु 1000 रु नोट एक्सचेंज फॉर्म को कैसे डाउनलोड करे
बैंक जाने से पहले ये याद रहे आपके पास एक ओरिजनल आईडी प्रूफ साथ में हो फोटोकॉपी नहीं चलेगी बैंक से एक 500 rs note exchange form या 500 रु 1000 रु नोट एक्सचेंज फॉर्म फॉर्म लेकर भरना है
बैंक जाने से पहले ये याद रहे आपके पास एक ओरिजनल आईडी प्रूफ साथ में हो फोटोकॉपी नहीं चलेगी बैंक से एक 500 rs note exchange form या 500 रु 1000 रु नोट एक्सचेंज फॉर्म फॉर्म लेकर भरना है
500 रु नोट एक्सचेंज फॉर्म को कैसे भरना है यहाँ देखे
500 रु 1000 रु नोट एक्सचेंज फॉर्म [डाउनलोड ] करे यहाँ click कर |
आप इस Download PDF Request Slip For Exchange Rs.500/- And Rs.1000/-
Notes को सेव करके ध्यान से देख कर समझ सकते है
NAME OF THE BANK- कैपिटल लेटर में जिस बैंक में आप जा रहे है उसका नाम और ब्रांच लिखे
NAME OF THE TENDERER- नेम ऑफ
टेंडरर में आप पैसे निकालने गए हैं तो आप अपना नाम
अंग्रेजी के बड़े अक्षरों में लिखें यहाँ पर लिखे ।
ID PROOF- आईडी प्रूफ की यहाँ जानकारी दें। जैसे आपके पास यदि आधार कार्ड, पैन कार्ड, आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि
ID PROOF NUMBER-अब आपने जिस
आईडी प्रूफ पर सही का निशान लगाया है उस आईडी प्रूफ का नंबर इस बॉक्स में भरें।
NUMBER OF EXCHANGE-जितना रुपए का एक्सचेंज करना है उसके बारे में यहाँ जानकारी दे ध्यान रहे एक दिन में 4000 रुपए की लिमिट दी गई है, साथ ही अपने नोट का
विवरण भी दे जैसे आपके पास 500 के कितने नोट हैं और 1000 रुपए के कितने इसकी जानकारी देनी होगी।
SIGN OF THE TENDERER- पूरी राशि का पूरा जोड़ नीचे लिखकर अब अपना
हस्ताक्षर करे
इस पूरी
प्रक्रिया से सब को अवगत कराएं
ताकि सभी बैंक में होने
वाली परेशानी से बच सकें शेयर करे ये
link धन्यवाद
Kya kisi dusre distic se bi paise exchange krwa skte hai. Please reply
जवाब देंहटाएंविष्णु जी आपका सवाल समझे नहीं हम नोट कही पर भी एक्सचेंज कर सकते है ..बशर्ते जो भी भारत सरकार के नियम के अनुसार हो
जवाब देंहटाएं