*******🙆 😊 💁*******

*******🙆    😊   💁*******

BLOGGER NEW DASHBOARD UPDATE 2017

BLOGGER NEW DASHBOARD  UPDATE 2017


साल 2016 के जाते जाते   google ने  अपने BLOGGER   में बदलाव कर  अचानक से जहा ये उम्मीद जिंदा कर  दी  है  वो  भी वर्डप्रेस की बढती ब्लॉगर की डिमांड से अब टक्कर भी लेगा और आगे भी निकलेगा ...हालाकि अभी किया बदलाव बहुत ही छोटा है पर ये उन सभी ब्लॉगर  के लिए  एक सुकून का पल है जिन्हें कही ना कही ये लगता है की उनका ब्लॉग  वर्डप्रेस ब्लॉग के आगे दम तोड़ रहा है  और google पेज  सर्च में दिन पे दिन पिछडता जा रहा है  हालाकि ये पूरी तरह  एक कमजोर  दिमाग की  उपज है  की वर्डप्रेस का blog ही हर रेस में  आगे रहता है

कोशिश कीजिए दिल से लिखने की और सतत लगे रहिए  परिणाम आपके सामने होगा  और google के हर सर्च में आपका NICHE   से जुड़ा हर पोस्ट ऊपर बैठा हुआ मिलेगा

फिर भले ही आपके blog का सरनेम (उपनाम) में कोई  .com या . in  पीछे ना भी लगा हो  तो भी ये किया जा सकता है  
“वो कहते है ना दुष्यंत कुमार  की  सुराग तो आसमान में भी हो सकता है  बस जरुवत एक पत्थर को  तबीयत से उछालने की  होती है “
आइए  अब एक नजर डाले  ब्लॉगर डैशबोर्ड  में  हुए नए सबसे खास  बदलावों  पर--


1. BLOGGER NEW DASHBOARD  UPDATE 2017

1.      ब्लॉगर को अब open करने पर हमे जहा इसके डैशबोर्ड के रंग में बदलाव नजर आता है वही ये वही जैसे ही हम इसे अपने जीमेल अकाउंट से open करते है वैसे ही ये हमे अपनी पोस्ट की link सामने ला देता है जो की पहले ब्लॉग की लिस्ट होती.

2. BLOGGER NEW DASHBOARD  UPDATE 2017


2.       Blogger ने अपने  २०१७ के आने से पहले इस update के जरिए अपने New Dashboard में सभी Settings Sidebar में नज़रआती है जो की अब पहले से ज्यादा अच्छा .लुक देता है साथ ही एक option से दुसरे पर जाना  और आसान हो गया है

3. BLOGGER NEW DASHBOARD  UPDATE 2017



3.      Blogger पर  हम  जैसे ही साइन इन करते है तो सबसे पहले जो  Blog की Posts Lists  हमे नज़र आती है blog के नाम के  नीचे ही हमे अपनी दूसरी ब्लॉग का Blog Name का  Option नज़र आएगा. वहा से हम  क्लिक करते  ही अपने दुसरे Blogs Lists पर आसानी से जा सकते है.



उम्मीद करते है मित्रो ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी किसी भी तरह के सवाल सुझाव के लिए कमेंट करे ..धन्यवाद !!






0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Follow us on Facebook
अभी लाइक करे :

Popular Posts

Blogger द्वारा संचालित.
loading...

आज के खास वायरल पोस्ट

loading...