Mann ki baat me Khandwa harda ka naam | मन की बात में खंडवा
हरदा का नाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज अपने मन की बात कार्यक्रम में नोट बंदी से आम लोगों की परेशानी का जिक्र करते हुए आज मन की बात में
खंडवा और हरदा के सिराली का नाम लिया!!
मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया खंडवा हरदा का नाम
मन की बात में
खंडवा का नाम | Mann ki baat me Khandwa ka naam
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आज खंडवा के बैंक अधिकारियों का उदारण देते हुए सराहना की जिन्होंने की खुद ही मरीज के पास पहुंच इस नोट
बंदी के माहोल में मरीज की सहायता कर एक मिसाल कायम की ।
ये मामला खंडवा का है जिसमे एक बुजुर्ग छगनलाल जी अपने ही घर में गुरुवार को पानी भरते समय गिरने
से जब उनकी कूल्हे की हड्डी टूटने पर निजी
नर्सिंग होम में भर्ती किया गया तब बैंक के मैनेजर प्रदीप यादव व मार्केटिंग हेड संतोष शर्मा ने खुद
जा कर उनकी सहायता की और नर्सिंग होम जाकर
मरीज को 24 हजार
रुपए दिए आपको बता दे प्रदीप यादव, दरअसल इसी महाराष्ट्र बैंक खंडवा
के प्रबंधक है
मन की बात में हरदा सिराली का नाम | Mann ki baat me harda sirali ka naam
मन की बात में खंडवा के अलावा पीएम मोदी ने आज 26वीं बार देश से मन की बात करते हुए नोटबंदी mp से ना केवल खंडवा बल्कि हरदा के सिरालीक का भी नाम लिया
मन की बात में प्रधानमंत्री मोदी
जी ने उनके पास आये हुए कुछ फोन कॉल का भी जिक्र करके रिकॉर्डिंग सुनाई
प्रधानमंत्री
मोदी ने मन की बात में हरदा सिराली
के रहने वाले आशिष पारे की रिकॉडिंग
सुनवाई गई जिसमे की उन्होंने नोट बंदी का समर्थन किया और अपने सभी लेन-देन ऑनलाइन ट्रांजिशन करने की
जानकारी दी और कहा की किसानो के लिए ऑनलाइन ट्रांजिशन बहुत ही फयदेमद है उनका कहना है की अगर देश में किसानो के पास
पैसा हाथ में नहीं रहेगा तो खर्च भी कम होगा
आपको बता दे आशिष
पारे जिनकी की उम्र करीब 34 साल है जो स्वय भी खेती किसानी से जुड़े हुए व्यक्ति है। साथ ही उन्होंने अपनी गैस सब्सिडी को छोड़े जाने
और अपने मुहल्ले में झाडू लगा कर
प्रधानमंत्री मोदी के साथ देश की साफ सफाई में भी अपना योगदान दे रहे है ये सारी बाते उन्होंने फोन के माध्यम से प्रधानमंत्री
जी को पहुचाई थी
ये लेख Mann ki baat me Khandwa harda ka naam | मन की बात में खंडवा हरदा का नाम 27 नवम्बर को पीएम मोदी ने अपने 26वे मन की बात प्रोग्राम में कही
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें