TRP full form in Hindi | TRP
का full form क्या है |टीआरपी क्या होता है
टीवी से जुड़ा एक अहम् सवाल की टीआरपी आखिर क्या
होता है और
क्यों टीवी विज्ञापन के लिए इतना जरुरी होता है TRP का मतलब क्या होता है
आज हम जानेगे
क्यों टीवी विज्ञापन के लिए इतना जरुरी होता है TRP का मतलब क्या होता है
आज हम जानेगे
TRP full form in Hindi
TRP का full form Television Rating Point या Target Rating Point होता है
जैसे की की टारगेट रेटिंग प्वाइंट नाम से समझ आता है जिसमे टीआरपी दरअसल टेलीविजन पर आने वाले दर्शकों को मापने का मीटर की तरह है जिसमे एक विशिष्ट समय अंतराल में एक विशेष टीवी शो या विज्ञापन को देख रहे दर्शको को मापने में उपयोग किया जाता है।
जैसे की की टारगेट रेटिंग प्वाइंट नाम से समझ आता है जिसमे टीआरपी दरअसल टेलीविजन पर आने वाले दर्शकों को मापने का मीटर की तरह है जिसमे एक विशिष्ट समय अंतराल में एक विशेष टीवी शो या विज्ञापन को देख रहे दर्शको को मापने में उपयोग किया जाता है।
टीआरपी को कैसे मापते है |TRP calculation method in hindi
TRP = Reach among target audience (%) x Average frequency.
टीआरपी क्या होता है
तो टीआरपी टीवी पर आने वाले कार्यक्रमों को उनके विभिन्न कार्यक्रमों
को अंक दिये जाते हैं. यह काम जहा पहले टेलीविजन
आडिएंस मेजरमेंट (टैम) करती है. जो की देश भर में अलग अलग कई छोटे बड़े शहरों में कुछ चुनिंदा जगहों
पर ये लगा कर के टीवी पर कोन सा चैनल कब तक कितना चला ये देखा जाता है
बार्क (BARC) अब टीआरपी मापने की नयी एजेंसी
टीआरपी की इस प्रणाली पर देश
में कई बार विवाद होता रहा जिसे अब बदल कर बार्क (BARC) नाम की एजेंसी हो टीवी के टीआरपी को देखने का काम दे दिया गया है
nice Information about Trp Full form and TRp detail
जवाब देंहटाएंin hindi thanks for this article.. good post