*******🙆 😊 💁*******

*******🙆    😊   💁*******

फ़ैल हो सकती है नोट बंदी की कहानी ..अगर ऐसा हुवा तो !!

ऐसा हुवा तो ..फ़ैल हो सकती है नोट बंदी की कहानी 

देश में हुए डीमॉनेटाइजेशन के ऐलान के बाद से जो  नोट महज एक कागज़ में तप्दिल हो जाये गे ऐसे नोटों का जो आकड़ा सामने लाया गया था  वो करीब   14.5 लाख करोड़ रुपये बताया जा रहा था  जिसमे से अभी तक  14.5 लाख करोड़ के  नोटों में से करीब 8 लाख करोड़ रुपये के नोट हमारे देश के  बैंकों में हम लोगो ने लाइन में लग लग कर  जमा करा चुके है



उम्मीद की जा रही है आने वाले कुछ और दिनों में ये आकड़ा और बढ़ते हुए  हमारे देश के बैंक में  काले धन को वेध करके या जो भी देश में बचा हुआ सफ़ेद धन है  वो भी  बैंक में  डिपॉजिट्स हो जाएगा।

शुरू में आये करीब 4-5 लाख करोड़  के सरकारी खजाने में जमा होने के बाद जहा  सरकार इसे काला धन बता कर इस रकम  से आरबीआई की देनदारी से घटा ले जिससे बैंकों को नए सिरे से पूंजी दी जा सकेगी और देश में नोटों की कमी को पूरा किया जा सके

इस डीमॉनेटाइजेशन  में बड़ा सवाल तब आता है जब अगर  सरकार के खजाने में ये पूरी  14.5 लाख करोड़ रकम जमा हो जाती  तो भी ये  सरकार के लिए कोई अच्छी खबर नहीं होगी  सोचे वो भला क्यों?

14.5 लाख करोड़  की रकम  बैंक तक पहुच जाती है तो ये खबर कांग्रेस और  दूसरी अन्य पार्टियों के लिए एक विरोध का मुद्दा बन  जाये गा क्योकि इस तरह ये पूरा पैसा जो की  अब तक भारी-भरकम बेनामी कैश  था या घरो में बिस्तर पे बिछा हुआ काला धन  सब को कही ना कही इधर –उधर से इस काले धन को वेध कर दुसरे अन्य बैंक अकाउंट में जमा करा दिया गया है


शायद सरकार को इस बात का डर सता रहा था तभी अब सरकार अपने फैसले से थोड़ी नर्म होती हुयी अब इनकम डिक्लेयरेशन स्कीम  ले कर आई है  जिसके अनुसार  ऐसी कोई भी अनअकाउंटेड रकम का अगर  अब आप खुद ही खुलासा कर देते है तो इस तरह आपको लगने वाला टैक्स, पेनाल्टी और सरचार्ज का  अब 50 पर्सेंट ही  भुगतान करना होगा और  आपके अनअकाउंटेड रकम का 25 पर्सेंट हिस्सा सरकार ले लेगी  ....घबराये नहीं इस 25 फीसदी   रकम को  एक सरकारी स्कीम में 4 साल के के लिए बिना ब्याज के जमा करने पर आप पर कोई भी  मुकदमे नहीं चलेगा और चिंता मुक्त होकर इसे जमा करा सकते है !!


इस पुरे मामले का रिजल्ट अब 30 दिसंबर तक बैंकों में जमा हुए करंसी से ही  क्लियर होगा और तब ही इस डीमॉनेटाइजेशन का फायदा और नुकसान देश के सामने होगा
 ये पूरी रकम अगर जमा हो भी जाती है  तो देश में सरकार का काले धन पर वार नहीं, बल्कि ये तो एक तरह का फाइनेंशियल इन्क्लूजन होगा!!

इस नोटबंदी का सरकार के द्वारा लिया  गया फैसला कितना देश की सेहत के लिए लाभकारी होगा ये तो 30 दिसम्बर तक ही  बहुत कुछ हमारे सामने  होगा !!




Related Posts:

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Follow us on Facebook
अभी लाइक करे :

Popular Posts

Blogger द्वारा संचालित.
loading...

आज के खास वायरल पोस्ट

loading...