व्हाट्स एप्प वीडियो कॉलिंग कैसे करे पूरी जानकारी | whats app vedio calling kaise kare puri
jaankari me | whatsapp vedio calling in hindi
व्हाट्स एप्प वीडियो से कॉलिंग फ़ीचर की खबर पुरानी है जो की कई बार अफवाह फैला कर बताई
गई जिसमे की कई बार fake link बना कर उसपर
click करने वाले बहुत से message इन दिनों
शेयर हो रहे पर इसका use अब शुरू होने लगा
है आज हम व्हाट्स एप्प वीडियो कॉलिंग कैसे करे पूरी जानकारी | whats app vedio calling kaise kare puri jaankari me | whatsapp vedio calling in hindi
फ़ीचर पर विस्तार से बात करेगे
WhatsApp ने अपने वीडियो कॉलिंग सुविधा
का श्री गणेश कर के अपने प्रतियोगियों के
दिलों में जहा डर पैदा कर दिया वही अपने लाखो
यूजर के लिए ख़ुशी की खबर ले कर आया है
बीटा अवस्था में लबे समय से टेस्टिंग के बाद फेसबुक के स्वामित्व वाली इस तकनीक की दिग्गज कंपनी ने अपने
एक अरब से अधिक मासिक उपयोगकर्ताओं के लिए संचार को और भी आसान बना दिया
2009 से शुरू हुए व्हाट्स एप्प दुनिया का सबसे बड़ा OTT messaging platforms (ओ टी टी
मैसेजिंग प्लेटफॉर्म )में से एक है जिसके
की इतनी ज्यादा users है व्हाट्स एप्प ने अपने कालिंग के बारे में 2015 से ये जानकारी
दे के रखी थी और तब से ही इस बार काम हो रहा था
ये सुविधा वीडियो
कॉलिंग के साथ एंड्रॉयड 4.1 और इसके बाद के
सभी एंड्रॉयड पर काम करेंगे।
अगर आपके पास पहले से लेटेस्ट व्हाट्सऐप बीटा ऐप है तो
वीडियो कॉलिंग फ़ीचर आपके लिए उपलब्ध है। क्योंकि कई सारे यूज़र के लिए इसे पहले
ही जारी कर दिया गया है। व्हाट्सऐप यूज़र बेहद आसानी से वीडियो कॉल कर सकते हैं।
व्हाट्स एप्प वीडियो कॉलिंग कैसे करे पूरी जानकारी | whats app vedio calling kaise kare puri jaankari me | whatsapp vedio calling in hindi
व्हाट्स एप्प से वीडियो कॉल कैसे करे
सबसे पहले अपना व्हाट्स एप्प खोलें
1.
अब अपने कॉन्टेक्ट
टैब में जाए
2.
जिस भी यूज़र को कॉल करना है उसको खोजें और फिर टैप करें
3.
अब हम उपर की
तरफ स्क्रीन पर देख सकते है फोन का आइकन उस
पर टैप करें
4.
जैसे ही हम
क्लिक करते है सामने voice और
vedio कॉल का option नजर आता है
WhatsApp से कॉल कैसे उठाये
WhatsApp से कॉल का जवाब देने के हमे हरे
बटन को टैप और स्लाइड कर करना होगा हैं, और अगर कॉल नहीं लेने के लिए तब हमे लाल बटन को स्लाइड कर कॉल को cut कर सकते है
कब होगी व्हाट्सऐप से वीडियो कॉलिंग
1व्हाट्सऐप से वीडियो कॉलिंग तब ही होगी जब दोनों कॉल करने वाले और किसे कॉल
कर रहे दोनों यूज़र के पास व्हाट्सऐप बीटा
ऐप हो
अभी शुरवात में व्हाट्सऐप से वीडियो कॉलिंग होने के बाद
आपसे फीडबैक पूछा जा सकता है
2. व्हाट्सऐप से से वीडियो
कॉलिंग तभी होगी जब आप आपका व्हाट्स एप्प
update होगा तो ध्यान रहे पहले इसे google play स्टोर में जा कर मेन्यु में Installed, All और Beta में
Beta पर क्लिक करके अपने WhatsApp ।
update करे
फिर ही आप वीडियो कॉलिंग का मजा ले पायेगे
WhatsApp कॉल पर कितना इन्टरनेट डाटा खर्च होगा
WhatsApp कॉल पर कितना
इन्टरनेट डाटा खर्च होगा इसका कोई आधिकारिक
आकड़ा नहीं है ये कुछ परीक्षण पर आधारित है जो की कम या आधिक हो सकता है
(भारत के लिए भारत) एक ही देश में WhatsApp कॉल करने पर :
1 मिनट: 280 KB
5 मिनट: 1.1 एमबी
WhatsApp कॉल इंटरनेशनल
(संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए भारत):
1 मिनट: 330 KB
5 मिनट: 1.25 एमबी
डेटा की खपत नेटवर्क के अनुसार कम ज्यादा हो सकती है और ये एक फोन कॉल की लागत से भी कम खर्च होगी देखना होगा आ जियो के फ्री कालिंग के बाद भी इसकी उपयोगिता भारत
में कितनी बचटी है
कृपया ध्यान दें कि यह किसी भी मानक से एक वैज्ञानिक
परीक्षण नहीं है, केवल एक मोटा
अनुमान के लिए एक मापदंड के रूप में है
व्हाट्स एप्प क्या कहता है अपने WhatsApp कॉलिंग के बारे में
WhatsApp वीडियो कॉलिंग के फायदे –
WhatsApp ने आखिरकार सोमवार
को अपने वीडियो कॉलिंग सुविधा को शुरू कर
ही दिया की है, जो की फेसबुक के मैसेंजर, गूगल के Duo, स्काइप, और Viber से थोडा लेट जरुर है लेकिन बेस्ट है अपने एक अरब
से अधिक की अपनी विशाल उपयोगकर्ता आधार के साथ, फेसबुक के समर्थन से आगे और भी बेहतर करेगा ऐसी उम्मीद की जा सकती
है
WhatsApp के अकेले भारत में ही करीब 160 से भी अधिक उपयोगकर्ताओं है और वे अब और वीडियो कॉल
करने के लिए अन्य किसी और एप्प को डाउनलोड
करने के भरोसे नहीं रहेगे
WhatsApp से एक बड़ा फायदा ये
भी है की ये कम बैंडविड्थ वाले इंटरनेट
कनेक्टिविटी वाले के लिए अनुसार डिजाईन किया गया है
WhatsApp चैट की ही तरह ये फोन
में मोजूद कांटेक्ट के आधार पर किया कॉल को लेगा
किसी बहार के नंबर को नहीं है।
वीडियो कॉल पूरी
तरह एन्क्रिप्टेड रहेगा की यूजर और रिसीवर दोनों के लिए अच्छी सुविधा है
एप्पल के FaceTime के तुलना में ये दोनों Android और iPhone मोबाइल फोन पर काम धीमी नेटवर्क और स्लो इंटरनेट पर भी
बेहतरीन परिणाम देता है
दोस्तों आपको इस व्हाट्स एप्प वीडियो कॉलिंग कैसे करे पूरी जानकारी | whats app vedio calling kaise kare puri jaankari me | whatsapp vedio calling in hindi टॉपिक से जुड़े कोई भी सवाल हो तो यहाँ कमेंट करे !!
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें