लडको के ७ झूट
आज हम बात
करेगे लडको के कहे जाने वाले 7 सबसे बड़े झूट जो
की अकसर ये झूट हर लड़का कभी ना कभी बोलता
ही है आइए जाने लडको के ७ झूट
झूठ in English lie झूठ, असत्य, चालबाज़ी
होती है
झूठ पर शायरी
मै अब बस रोज झूठ का रियाज करता हूं
क्यूंकि सच
बोलने की मेरी आदत ने हमसे
कई 'अजीज दोस्त' जो छीन लिये
लडको के ७ झूट
हम सभी जानते है की झूठ
बोलना पाप है और झूठ का
फल हमे कभी
ना कभी मिलता ही है वो कहते है ना झूठ के पाँव नहीं होते फिर भी झूठ बोलने वाला
झूठ
बोलने के नुकसान
से बिना डरे झूट बोलता ही रहता है चलिए तो जानते है लडको के 7 झूट !!
LADKO KE 7 JHUT
- . अपने बारे में बढ़ा चढ़ा कर बताना अकसर लड़के अपने बारे में जो सबसे बड़ा झूट अपनी तनख़्वाह को लेकर बताते है
2 अपने दोस्तों से जुड़े हुए नाम को बताने का दूसरा सबसे बड़ा
झूट बोलते है
3 तीसरा झूट लगभग हर लड़का बोलता है वो है अपनी सफलताओं को लेकर बड़ी बड़ी की डींगे हांकना होता हैं।
4 अपने परिवार और घर
को लेकर भी अकसर लड़के झूट बोलते हैं।
5 अपनी सेलरी के
अलावा लड़के अपने कद व आकार को भी लेकर बहुत आधिक झूट बोलते है
6 अपनी असफलता को लेकर भी लड़के अकसर छुपा लेते है और इन्हें
वे बताने से कतराते है
7 लडको द्वारा बोला
जाने वाला सातवा और अंतिम झूट अपने आप को ताकतवर और मजबूत बताने की कोशिश करना
होता है
झूठ के पाँव नहीं होते
वो कहते है ना की किसी भी झूठ के पाँव नहीं होते, इसलिए हमेशा ध्यान रहे बोले जाने लडको के ये 7
झूट भी बिना पैरो के लम्बे समय तक नहीं चलते कभी ना कभी इनका सच सामने आ ही जाता
है और पूरी सच्चाई जल्द
ही उजागर होकर सामने आ ही जाती है इसलिए हमेशा सच ही बोले
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें