Zindgi jine ke liye sirf ek aadat honi chaiey | जिंदगी जीने के लिए सिर्फ एक आदत होनी चाहिए
जिंदगी जीने के लिए
सिर्फ और सिर्फ एक आदत होनी चाहिए जो की हर किसी की ज़िन्दगी की हर कहानी की सफलता
की एक सबसे जरुरी कड़ी है वो एक आदत है “जूनून(passion) “
जो काम जिंदगी में करने का सोचते हो उसका पिछा ऐसे करो जैसे की वह अंतरीक्ष से धरती पर लाने
वाला आखिरी यान हो यही जूनून है
आपका अपना जूनून खोजने
आपको कभी भी किसी और के पास नहीं जाना होता
है ये तो आपको और केवल आपको पता होगा की क्या है आपका जूनून !! सरल भाषा में कहे
तो हर वो काम जिसको करते हुए आप ये तक भूल जाते है की आप क्या कर रहे और कब से कर
रहे हो और सच कहे तो ये काम करना नि होता
है अपने आप होता है
और जो काम खुद -ब- खुद
होने लगे उसमे हारने का डर ही नहीं रहता और वो काम हर दिन निखरता जाता है...
कोशिश कीजिए अपने जूनून
के लिए जीने की सफलता तो फिर बहुत बोनी
नजर आएगी आप में खुद एक नयी चमक के साथ एक
नए इन्सान की उत्पति को देखेगे
“जूनून बचपन का वो खेल
है जिसको खेलते समय आपको जो भी ठोकर लगती
है उसका दर्द भी तब पता चलता है जब खेल पूरा हो जाता है और देख
के वो चोट केवल मन में एक उल्लास रह रह के
आता है “
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें