*******🙆 😊 💁*******

*******🙆    😊   💁*******

whatsApp होगा बंद 31 दिसंबर तक



व्हाट्स एप्प होगा बंद  31 दिसंबर  तक| whatsApp not run these smartphone| whatsApp   hoga band
आज हम whatsApp   के ban होने या बंद होने के कारण पर बात करेगे आखिर क्यों whatsApp  होगा बंद  31 दिसंबर  तक जो की सबसे अहम् सवाल  है जी की इन दिनों  whatsApp पर ही वायरल ही रहा है 
आइए जानते है आखिर क्यों whatsApp  होगा बंद  31 दिसंबर   तक  या ये कोई अफवाह है ? तो हम बता दे ये कोई   fake न्यूज़ नहीं है 

whatsApp   बंद   कुछ सिलेक्टेड smartphone और os में होगा जो ये है 
whatsApp not run these smartphone | whatsApp   होगा इन मोबाइल में बंद 

1.    नोकिया E6
2.   नोकिया 5233  
3.    नोकिया C5
4.   नोकिया आशा 306
5.   नोकिया E52
6.   ब्लैकबेरी डिवाइसेज
7.    नोकिया एस40,
8.   नोकिया सिंबियन एस60,
9.    एंड्रॉयड2.1, 2.2
10.    विंडोज फोन 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर ये सपोर्ट नहीं करेगा।
ये वो मोबाइल और ऑपरेटिंग सिस्टम है जिन पर की whatsApp  31 दिसंबर, 2016 के बाद वॉट्सऐप नहीं  चलेगा जिसका की whatsApp ने अपने blog पर mention किया है
इसके साथ ही  इन दिनों एक message व्हाट्स एप्प पर वायरल हो रहा है की whatsApp  होगा बंद  31 दिसंबर  तक  https://inhindilanguage.blogspot.in  जिसमे की ये कहा जा रहा है की व्हाट्स एप्प 31 दिसंबर, 2016 के बाद सभी मोबाइल्स में बंद हो जायेगा  जिसमे की बढ़ते हुए अपराधो का हवाला इस message में देकर कुछ भारतीय  चैट एप्प  के नाम सुझाये जाते है और कह जाता है की इन्हें अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे 
क्योकि whatsApp  31 दिसंबर, 2016 के बाद बंद हो जायेगा  जो की पूरी तरह अफवाह है  सत्य ये है की  व्हाट्स एप्प 31 दिसंबर, 2016 के बाद सभी मोबाइल्स में बंद नहीं होगा ये केवल कुछ चुनिन्दा  मोबाइल और ऑपरेटिंग सिस्टम में बंद होगा  जिनके बारे में हमने ऊपर जानकारी दी है  और ये बंद भी इन फ़ोनों में इसलिए होगा क्योकि whatsApp  31 दिसंबर, 2016 के बाद से और भी एडवांस फीचर  लायेगा जो की  ये मोबाइल support नहीं कर पायेगे इस लिए मजबूरीवश  इन्हें बंद करना होगा
whatsApp  होगा बंद  31 दिसंबर  तक
इस तरह की अफवाहे ना फैलये और जो लोग या जिस भी whatsApp ग्रुप में  whatsApp  31 दिसंबर, 2016 के बाद बंद होगा message आता है वहा पर ये जानकारी दे
उम्मीद करते  है  "whatsApp  होगा बंद  31 दिसंबर  तक "ये जानकारी आपके लिए मददगार रही होगी इसी उम्मीद के साथ की फिर  किसी  विषय में फैली गलत जानकारी से आप को सावधान कराने के लिए आयेगे  तब तक पढ़ते रहे https://inhindilanguage.blogspot.in   और शेयर करे  !!


0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Follow us on Facebook
अभी लाइक करे :

Popular Posts

Blogger द्वारा संचालित.
loading...

आज के खास वायरल पोस्ट

loading...