2009 में आई आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स को देखने के
बाद सब के मन में आमिर खान के किरदार 'फुंसुख वांगडु'
को जानने का बहुत मन होता
था की आखिर कोन रियल लाइफ में 'फुंसुख वांगडु'?
'फुंसुख वांगडु' का किरदार दरअसल सोनम वांगचुक से प्रेरित
था जो की एक इन दिनों गए ‘रोलेक्स अवॉर्ड फॉर इंटरप्राइज़' 2016 से फिर से चर्चा में सब के मन में इन्हें
जानने की कोशिश हो रही है आखिर कोन है सोनम वांगचुक?
सोनम वांगचुक कोन
है | sonam wangchuk kon hai | who is sonam wangchuk in hindi
सोनम वांगचुक पेशा - इंजीनियर हैं,
सोनम वांगचुक Age(उम्र)
-जिनकी उम्र करीब 50 साल है
सोनम वांगचुक के संगठन का नाम - एजुकेशनल ऐंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख (SECMOL) नाम का संगठन बनाया है।
सोनम वांगचुक का वर्क - सोनम वांगचुक हिमालय के आस पास के उन एरिया में काम कर रहे है जहा पर की खेती करने के लिए सिचाई की आवश्यकता के लिए पर्याप्त पानी नहीं है इस समस्या का
समाधान सोनम वांगचुक उस एरिया
में में बर्फ के बड़े
बड़े स्तूप बनाकर कर रहे है
अवॉर्ड - सोनम वांगचुक इन दिनों इनको दिए जाने वाले रोलेक्स अवॉर्ड के लिए
चर्चा में है
लद्दाख क्षेत्र में अप्रैल और मई में
पानी की कमी पर होने पर सोनम वांगचुक बर्फ के बड़े बड़े स्तूप से खेती के
लिए उपयोगी पानी को व्यवस्था करते है
सोनम वांगचुक की आगे
की योजना - सोनम वांगचुक जल्द
ही एक ऐसी युनिवर्सिटी बनाने पर काम कर रहे है जो की यहाँ के युवाओ को जोड़ कर उनके इस काम को आगे बढ़ा कर ले जाए और लद्दाख, हिमालय
और अन्य पर्वतों पर होने वाली पानी की समस्या से पूरी
तरह निदान मिल जाए
उम्मीद करते है मित्रो आपको 'फुंसुख वांगडु' मतलब की
सोनम वांगचुक से जुडी जानकारी पसंद आई होगी who is sonam wangchuk in hindi किसी भी तरह के सवाल और सुझाव के लिए कमेंट कर
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें