दाढ़ी उगाने के उपाय -जल्दी दाढ़ी बढ़ाने के आसान और घरेलू तरीके
इन दिनों पुरुषो में सबसे आधिक किसी फैशन को लेकर अगर सबसे ज्यादा पागलपन है तो वो है अपनी दाढ़ी (beard) बियर्ड को लेकर !! गूगल पर इन दिनों साल 2017 में दाढ़ी मूछ उगाने के उपाय के बारे में बियर्ड ग्रोथ आयल, दाढ़ी उगाने की दवा और दाढ़ी उगाना ,दाढ़ी उगाने के दवा, दाढ़ी न आना घनी दाढ़ी, दाढ़ी उगने की क्रीम ,मूछ उगाने के तरीके, तेजी से कैसे बढाएं दाढ़ी,
दाढ़ी आने के उपाय Dhadi Ugane ke upay
जैसे
सर्च सबसे आधिक है और हो भी क्यों ना आजकल
हमारे चहेते स्टार जैसे रणवीर सिंह ,
शाहिद कपूर हो या फिर आमिर खान और क्रिकेट जगत की बात करे तो विराट कोहली हो या
रविद्र जडेजा सब तरफ बियर्ड लुक को पाने का जैसे होड़ सी मच गई है
परन्तु
दाढ़ी बढ़ाना सब लोगो के लिए इतना आसान भी नहीं तो आइए आखिर जाने क्या है दाढ़ी उगाने के उपाय जल्दी दाढ़ी बढ़ाने के आसान और घरेलू तरीके के
बारे में
dadhi ugane ki dawa patanjali
दाढ़ी
उगाने के उपाय की बात की जाए तो इसमें
सबसे पहला है आंवले की तेल से चेहरे
की मालिश करना एक बहुत ही अच्छा विकल्प है जो की बालो अच्छी
ग्रोथ के लिए आवश्यक है
दाढ़ी
उगाने के दुसरे उपाय की बात करे तो नारियल का तेल सबसे आसान तरीका है जो की
हम सब के घरो में आसानी से मिल जाता है
जल्दी दाढ़ी बढ़ाने के आसान और घरेलू तीसरे तरीके की बात करे तो इसके लिए हमे दालचीनी
का बारीक़ पिसा हुवा पाउडर में थोडा सा नींबू का रस मिलाकर उसकी पेस्ट बनाकर
चेहरे पर लगाना भी दाढ़ी उगाने का एक लाभकारी उपाय है
संतुलित
खान पान जिस तरह हमारे शरीर के लिए अति
आवश्यक है उसी तरह से एक अच्छे बियर्ड( दाढ़ी मुछ )वाले लुक के लिए भी प्रोटीन विटामिन से भरपूर आहार
अति आवश्यक है
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें