*******🙆 😊 💁*******

*******🙆    😊   💁*******

क्या और कैसे होता है एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल ?

आइए समझे क्या होता है मीडिया अखबारों में दिखाया जाने वाला  एग्जिट पोल, ओपिनियन पोल और कैसे कराया जाता है ये चुनावी  सर्वे 

क्या और कैसे होता है एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल ?

जब कभी भी देश में कही भी चुनाव होता है हमारे मीडिया में एक तरह से होड़ सी मच जाती है चुनावी परिणाम से पहले एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल दिखाने की आइए तो जाने आखिर क्या होता है एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल?

एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल  दरअसल किसी भी  तरह के हुए चुनावी धमासान का परिणाम से पहले का एक तरह का सर्वे होता है जिसमें की वोटरों से पूछ कर इन एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल का परिणाम तय किया जाता है जिसे की न्यूज़ चेनल और अखबारों में चुनाव परिणाम से पहले बताया जाता है 


क्या और कैसे होता है एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल ?















ओपिनियन पोल :-  ओपिनियन पोल में वोट देने वाले वोटरों से पूछा जाता है की वो अपना कीमती vote किसे देने का मन बना रहे  जो की पूरी तरह से  एग्जिट पोल से अलग होता है
आइए तो जाने एग्जिट पोल क्या होता है ?
एग्जिट पोल :- एग्जिट पोल अपना मत देकर मतदान केंद्र से बहार  निकलने वाले वोटर से  दिए गए मत के बारे में पूछ कर के एग्जिट पोल का परिणाम तय किया जाता है  जो  की मतदान की अलग अलग समय के अनुसार परिणाम देता है 

एग्जिट पोल ओपिनियन पोल से ज्यादा सटीक और सही परिणाम  देता है क्योकि ये वोटर के दिए गए vote के तुरंत बाद ही किया गया सर्वे है हमारे यहाँ इसकी शुरुवात का श्रेय इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक ओपिनियन के मुखिया एरिक डी कोस्टा को जाता है।


हालाकि हमे ये भी नहीं भूलना चाहीये की हाल ही में  न्यूज़ चेनल में दिखाए गए चुनावी एग्जिट पोल  किस तरह गलत साबित हुए और ये सब मात्र मीडिया की trp बढ़ाने का एक जरिया मात्र रहे  है

किसी भी तरह के चुनावी परिणाम ही आखरी और अंतिम होता है जो की इन एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल से सर्वधा भिन्न भी हो सकता है 

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Follow us on Facebook
अभी लाइक करे :

Popular Posts

Blogger द्वारा संचालित.
loading...

आज के खास वायरल पोस्ट

loading...