*******🙆 😊 💁*******

*******🙆    😊   💁*******

झूटी है 🙅 पतंजलि ब्रांड के रेस्टोरेंट 'पौष्टिक रेस्टोरेंट' के खुलने की खबर!!

 

पतंजलि के पौष्टिक रेस्तरां शुरू करने की पूरी तरह   गलत खबर है 

आपको बता दे पिछले दिनों सोशल मीडिया और न्यूज़ वेबसाइट में ये खबर दिखाई गयी थी जो की अब पूरी तरह झूटी साबित हुयी जिसमे कहा गया था की 

पतंजलि के पौष्टिक रेस्तरां शुरू कर दिया गया है और क्या कुछ कहा जा

रहा था आइए एक नजर डाले !!


postik restaurant  menu card पतंजलि ब्रांड  के 

रेस्टोरेंट 'पौष्टिक रेस्टोरेंट' का 



सच यहाँ जाने !!झूटी है 🙅  पतंजलि ब्रांड  के रेस्टोरेंट 'पौष्टिक रेस्टोरेंट' के खुलने की खबर!! 


patanjali postik restaurant  की  पूरी जानकारी  जो की अब झूटी  साबित हुयी है 🙅  

हम सभी भली भाति जानते है रिटेल मार्केट  में किस तरह से लगभग सभी तरह के प्रोडक्ट बना कर  योगगुरु बाबा रामदेव ने  पतंजलि ब्रांड  के तहत हर घर में अपनी जगह बना ली पतंजलि ब्रांड  की सफलता का असर ये हुवा की कई बडी विदेशी कंपनियों को अपने प्रोडक्ट को आयुर्वेद और पतंजलि के अनुसार बनाना पड़ा!!

अब आये  पतंजलि ब्रांड  के रेस्टोरेंट 'पौष्टिक रेस्टोरेंट'

रिटेल मार्केट में तेजी से आगे बढ़ने वाले योगगुरु बाबा रामदेव के पतंजलि ब्रांड ने अब  एक बड़ा कदम उठाते हुए  अब रेस्टोरेंट बिजनेस में भी  अपनी जोरदार एंट्री कर ली है। जो की अन्य बड़े रेस्टोरेंट चैन की हालत ख़राब करने और स्वाद के शोकिन ऐसे लोग जो पौष्टिकता को ध्यान में रख कर कुछ भी बहार खाना पसंद करते है उनके लिए ये खबर एक सनसनी की तरह फ़ैल रही है  जिसकी की शुरुवात   पतंजलि ने  अभी चंडीगढ़ में शुरू भी कर दी है  योगगुरु बाबा रामदेव ने 'पौष्टिक' नाम से अपना पहला रेस्टोरेंट  अभी यहाँ खोला है।

  'पौष्टिक' नाम से शुरू हुए  पतंजलि ब्रांड  के रेस्टोरेंट के बारे में  ये  विश्वास दिया जा रहा है कि यहां हमे अपने घर जैसा स्वाद मिलेगा। 

'पौष्टिक रेस्टोरेंट में मिलने वाला खाना शुद्द वेजिटेरियन खाना होगा

 पतंजलि ब्रांड  के रेस्टोरेंट 'पौष्टिक रेस्टोरेंट का जायका लेने के लिए अभी से  इसके मेनू लिस्ट  को देखकर ही मुह में पानी आ रहा है

 फिलहाल, ये बताया जा रहा है की  इस रेस्टोरेंट का औपचारिक रूप से उद्घाटन बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण करने वाले है

कहा पर है  पतंजलि ब्रांड का  'पौष्टिक रेस्टोरेंट


अभी अभी शुरू हुए सबसे पहले पतंजलि ब्रांड के   'पौष्टिक रेस्टोरेंट की शुरुवात  पंजाब  के मोहाली जिले के जीरकपुर के इंडियानो होटल में  इसकी शुरुवात हो चुकी है

Postik Restaurant  Chandigarh address |  'पौष्टिक रेस्टोरेंट एड्रेस

Hotel Indiano, 16, Kalghider Enclave, Baltana, Zirakpur.

पतंजलि ब्रांड के   'पौष्टिक रेस्टोरेंट की दीवारों पर  हर तरह स्वामी रामदेव और उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के फोटोज भी लगे हुए हैं। पौष्टिक रेस्टोरेंट की थीम पूरी तरह से घरेलू है एवंम रेस्टोरेंट में ज्यादातर चीजें लकड़ी और सभी बर्तन मिट्टी  तांबे के हैं।

 पतंजलि ब्रांड  'पौष्टिक रेस्टोरेंट’ का  मेन्यू कार्ड :-




पतंजलि ब्रांड  'पौष्टिक रेस्टोरेंट’ का  मेन्यू

  • पनीर टिक्का (175रूपये )
  • stuffed  तंदूरी आलू recipe (145)
  • वेज सीक कबाब(135 रूपये )
  • तंदूरी करेला (135 रूपये )
  •  हनी चिल्ली पोटेटो, तंदूरी वेज पेलेटर, लौकी के कबाब   जैसे 30 से आधिक  लजीज आइटम है

कार्ड में स्वामी रामदेव और उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के फोटो और इनके सन्देश लिखे हुए है 
आचार्य बालकृष्ण ने 'पौष्टिक रेस्टोरेंट’ के   मेन्यू कार्ड  में  स्वास्थ को वरदान  बताते हुए कहा है की “Good health is not a blessing, it is something that we work towards everyday through ourdiet. Satvik principles of food, along with best methods to prepare each dish to ensure maximum preservation of nutrition and enhancement of taste, makes the basis of poshtik. When you eat here, youget much more than just food to fill your belly.” - आचार्य बालकृष्ण.


 बाबा ने पतंजलि को पुरे विश्व में  में भारत की प्राचीन धरोहर का एंबेसडर बताते हुए लिखा है की   They want to serve poshtik foods to the public. “Patanjali is India’s ambassador to the world, showcasing the student but still relevant heritage of Ayurveda. At Poshtik, we are emulating all principles of nutritious eating drawn from our vedas and putting them to best use. Ahealthy nation is our biggest strenth and we are working for a brighter tomorrow”बाबा रामदेव



आपको बता दे इस खबर की पुष्टि ' पतंजलि और पौष्टिक रेस्तरां दोनों ने किया है। पौष्टिक रेस्तरां प्राइवेट लिमिटेड के प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि वो सिर्फ पतंजलि के उत्पाद इस्तेमाल में लाते हैं। और  पतंजलि योगपीठ के साथ होटल खोलने जैसा कोई भी   अग्रीमेंट नहीं है।

🙅🙅🙅🙅🙅

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

Follow us on Facebook
अभी लाइक करे :

Popular Posts

Blogger द्वारा संचालित.
loading...

आज के खास वायरल पोस्ट

loading...