ट्रोलिंग क्या है troll meaning in hindi ट्रोल अर्थ
इन दिनों सबसे आधिक सर्च होने वाले शब्दों में troll मीनिंग ,trolling क्या है और इसका इतिहास क्या है आइए तो जाने ट्रोलिंग क्या है और देखे इसके कुछ example
ट्रोल अर्थ
अगर हम ट्रोल अर्थ जानने की कोशिश करे तो पाते है TROLL( ट्रोल
) का अर्थ और इतिहास हमे स्कैंडेनेविया से मिलता है कहा जाता है की स्कैंडेनेविया की की कहानियो और लोक-कथाओं में ऐसे किसी खतरनाक दिखने वाले डरावने जीव का जिक्र मिलता है, जो की रास्ते से गुजरने वाले राहगीरो को परेशान कर उनकी यात्रा को पूरी नही करने देता था . इस विचित्र जीव का नाम ट्रोल था. जो की अब सोशल मीडिया पर उसी खतरनाक जीव की तरह है जो किसी एक इन्सान या विषय को ट्रोल करता है
ट्रोल क्या है
सोशल मीडिया पर किसी व्यक्ति विशेष या किसी विषय वस्तु पर रखे जाने वाले अच्छे बुरे गंदे विचारो को टारगेट कर उसपर दिए जा रहे सबके विचारों को ही ट्रोल कहते है
troll meaning in slang
सोशल मीडिया मे ट्वीटर पर सबसे आधिक किसी को ट्रोल किया जाता है जो की उस घटना या उस व्यक्ति के साथ #( हैश टैग) लगा कर किया जाता है
trolling अर्थ |trolling (ट्रोलिंग) meaning in hindi ट्रोलिंग क्या है
ट्रोलिंग मीनिंग सोशल मीडिया पर इस तरह के मैसेज और photos को फ़ैलाने और इनके वायरल होने को ही ट्रोलिंग कहते है
ट्रोल मीनिंग इन हिंदी
वैसे अगर हम ट्रोल का हिंदी मीनिंग देखे तो वो घुमाना,
चक्कर देना,चिल्लाकर गाना ,और फुसलाना जैसे शब्द मिलते है परन्तु इसका असल मतलब सोशल मीडिया पर किसी एक ही बात को टारगेट कर घुमाना उसे बार बार ऐसे कहना जैसे उसे कहने के पीछे किसी एक विषय में नकारात्मक विचार या किसी एक पहलु को फैलाना हो
troll images malayalam | funny trolling examples :-
अगर हम funny trolling examples की बात करे तो अभी हाल ही में स्नैपचैट के सीईओ इवान स्पीगल ने भारत को एक 'बहुत गरीब देश' बताया, तब से ही तेजी से वो ट्रोल हुए सोशल मीडिया पर इसके साथ ही उनके एप्प को uninstall करने के हैश टैग वाले मैसेज भी तेजी से वायरल हुए ये रहे कुछ और funny trolling examples फोटो !
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें