होली कब है 2017 होली की पौराणिक कथा
भारतीय हिन्दू त्योहारों में सबसे उत्साह और ख़ुशी और मस्ती से भरपूर होली का त्यौहार का इंतजार हम सब को बड़ी ही बेसब्री से रहता है आइये तो जाने आखिर कब है होली 2017
होली कब है 2017 होली की पौराणिक कथा
होली कब है २०१७
इस साल 2017 में होली 13 मार्च सोमवार को है एवंम
12 मार्च को होलिका दहन का मुहूर्त- 18:23 से 20:23 तक का है
होली की पौराणिक कथा :-
होली को मनाये जाने की होली की पौराणिक कथा
हरिण्यकशिपु और पुत्र प्रह्लाद से जुडी है जिसमे राजा हरिण्यकशिपु भगवान विष्णु के वध की आराधना करने वाले अपने पुत्र प्रह्लाद को मारने के लिए अपनी बहन होलिका को आग में बैठा देता है परन्तु भगवान की भक्ति की वजह से उनका पुत्र प्रह्लाद बच जाते है और उनकी बहन होलिका जल जाती है तब से ही होलिका दहन की परम्परा है और यही होली की पौराणिक कथा है
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें